राजस्थान : तेल के बढ़ते दाम बढ़ा रहे गर्मी की तपन, मई में पेट्रोल सवा तीन व डीजल 4 रुपए महंगा

By: Ankur Tue, 25 May 2021 2:28:12

राजस्थान : तेल के बढ़ते दाम बढ़ा रहे गर्मी की तपन, मई में पेट्रोल सवा तीन व डीजल 4 रुपए महंगा

मई का महीना जारी हैं जिसमें गर्मी की तपन नौतपा के कारण बढ़ने लगी हैं और इसी के साथ ही पेट्रोल -डीजल के बढ़ते दाम इस तपन को और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कोरोनाकाल में बंद पड़े काम-धंधे और तेल के बढ़ते दाम से बढ़ती महंगाई आम इंसान की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के रेट रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। तेल कंपनियों ने मंगलवार को फिर पेट्रोल पर 24 पैसे और डीजल पर 27 पैसे बढ़ा दिए है। मई का महिना इनके दाम को लेकर भारी रहा हैं जहां पेट्रोल सवा तीन व डीजल 4 रुपए महंगा हुआ हैं। जयपुर में भी सौ रुपए होने में मात्र 8 पैसे ही कम है। चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद मई के महीने में 13 बार रेट बढ़ाए जा चुके हैं।

राजस्थान में श्रीगंगानगर में सबसे अधिक पेट्रोल के रेट हैं। श्रीगंगानगर में सामान्य पेट्रोल 104.42, बाडमेर में 101.59, सवाई माधोपुर में 101.48, उदयपुर में 100.72, अलवर में 100.67, दौसा में 100.40, नागौर में 101.43, सीकर में 100.86, झुंझुनूं में 101.17 रुपए प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। जयपुर में 99.92, कोटा में 99.50, चितौडगढ़ में 99.66, अजमेर में 99.63 रुपए तक कीमत पहुंच चुकी है।

पेट्रोल पर करीब सवा तीन रुपए बढ़ चुके

पेट्रोल पर भी 4 मई को 17 पैसे, 5 मई को 24 पैसे, 6 मई को 29 पैसे, 7 मई को 27 पैसे, 10 मई को 27 पैसे व 11 मई को 28 पैसे, 12 मई को 27 पैसे, 14 मई को 30 पैसे, 16 मई को 22 पैसे, 18 मई को 28 पैसे (19 व 20 को बदलाव नहीं), 21 मई को 20 पैसे (22 मई को बदलाव नहीं), 23 मई को 18 पैसे (24 मई को कोई बदलाव नहीं) व 25 मई को 24 पैसे बढ़े हैं।

डीजल पर करीब 4 रुपए बढ़ाए जा चुके

डीजल पर 4 मई को 21 पैसे, 5 मई को 31 पैसे, 6 मई को 31 पैसे, 7 मई को 33 पैसे (8 व 9 मई को कोई बदलाव नहीं), 10 मई को 36 पैसे,11 मई को 32 पैसे, 12 मई को 27 पैसे,14 मई को 37 पैसे, 16 मई को 29 पैसे व 18 मई को 32 पैसे (19 व 20 को बदलाव नहीं), 21 मई को 31 पैसे (22 को बदलाव नहीं), 23 मई को 29 पैसे (24 मई को कोई बदलाव नहीं) व 25 मई को 27 पैसे बढ़ाए जा चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : पुलिस लाइन के पास पड़ा मिला राजकीय पशु ऊंट का शव, धड़ था लेकिन गर्दन गायब

# अलवर : 377 नए मामले के मुकाबले 764 कोरोना संक्रमित हुए रिकवर, 76 मरीज अभी भी वेंटिलेटर पर

# दौसा : दिनोंदिन कम होती जा रही कोरोना की रफ्तार, मिले 25 नए संक्रमित, 94 प्रतिशत पर रिकवरी दर

# बीकानेर : अर्से बाद दो सौ से कम आया संक्रमितों का आंकड़ा, हर छठा टेस्ट आ रहा पॉजिटिव

# उदयपुर : सामने आए पिछले 3 महीने में अब तक के सबसे कम आंकड़े, 818 स्वस्थ होकर लौटे घर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com